अनियंत्रित टैक्सी से गिरी महिला घायल ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में हुयी मौत, एफआईआर दर्ज

ललितपुर। थाना जाखलौन क्षेत्र के मोहल्ला गनेशपुरा निवासी राकेश पुत्र मुन्ना अहिरवार ने थाना पाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी बीती 25 नवम्बर को शाम करीब 4 बजे अपनी एक महिला साथी पुत्तीबाई पत्नी मानसिंह अहिरवार के साथ टैक्सी संख्या यू.पी. 94 टी 4094 से पाली से सवार होकर जाखलौन वापस आ रहीं थी। बताया कि टैक्सी चालक मोहल्ले के निवासी शरीफ पुत्र हामिद खां बानपुर वाले शराब के नशे में धुत्त होकर तेज गति से टैक्सी चला रहा था और ग्राम सिमरधा स्थित मुर्गी फार्म के आगे गांव के मोड पर टैक्सी अनियंत्रित हो गयी, जिससे उसकी पत्नी गंगादेवी टैक्सी से नीचे गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घायलावस्था में पत्नी को रात करीब 8 बजे वह जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया और झांसी से ग्वालियर ले जाते समय उसकी पत्नी की रास्ते में मौत हो गयी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने टैक्सी चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 106 के तहत एफआईआर दर्ज करली गई