उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
थाने में शिकायत करने पर मारपीट

ललितपुर। तालबेहट के ग्राम मऊ अंतर्गत मजरा रमेशपुरा निवासी कु.मनीषा पुत्री वृगभान अहिरवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 7 दिसम्बर को शाम करीब 5 बजे वह नल से पानी भर रही थी, तो उसी समय गांव के सुरेश पुत्र मजबूत, नीतू पुत्री मजबूत व अकला पत्नी मजबूत अहिरवार ने एकराय होकर थाने में पीडि़ता द्वारा दी गयी तहरीर को लेकर गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ 352, 351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।