उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नेहरू नगर चौकी पुलिस ने आठ जुआरियों को दबोचा

ललितपुर। नेहरू नगर चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान रेलवे ओवर ब्रिज के के पास देवगढ़ रोड किनारे से ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे आठ जुआरियों को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। हालांकि जुआरियों के पास से महज 550 रुपये मालफड़ से और 215 रुपये जामा तलाशी के दौरान और दो ताश के गड्डी बरामद की हैं