उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

नेहरूनगर में सार्वजानिक रास्ते पर अवैध कब्जे का आरोप

मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। सार्वजनिक रास्ते पर किये गये अवैध कब्जा को हटवाये जाने की मांग को लेकर नेहरूनगर नैंशी गार्डन के बगल वाली गली में रहने वाले लोगों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा हैं। ज्ञापन में मोहल्लेवासियों ने बताया कि मुहल्ले में ट्रांसफार्मर से शुरू 10 फीट चौडा रास्ता निकला हुआ है, जिस पर मुहल्ले का समीम खान नाम का व्यक्ति जबरन अवैध तरीके से ताकत के बल पर रोड पर कब्जा किये हुये है और मात्र 3 फुट का रास्ता ही छोडे हुये है जिससे मुहल्लेवालों को निकलने में काफी असुविधा हो रही है। बताया कि उक्त रास्ते पर सीसी रोड बनने हेतु टेण्डर पास हो गया है, परन्तु उक्त व्यक्ति रोड से कब्जा हटाने को तैयार नहीं है। मोहल्लेवासियों द्वारा कब्जा हटाने को कहा जाता है तो उक्त व्यक्ति गालियां देता हैं। यह भी बताया कि कई बार इस सम्बन्ध मे नगर पालिका में प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी। अब मोहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही कर सार्वजनिक रास्ते पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देते समय लखन, राहुल, सुनील कुमार, भगवानदास, सुनीता, मेवा, रुखसार, पार्वती, सुरेंद्र, जितेन्द्र, संजना, सोनिया, प्रभा, रवि, गजरा, जमना, नन्हीं बहु के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *