उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

दुष्कर्म कर अश्लील फोटो वीडियो बनाने का आरोप

पति के फोन पर फोटो व वीडियो भेजकर धमकाने का आरोप
महिला की तहरीर पर युवक पर दर्ज हुयी एफआईआर
ललितपुर। तालबेहट क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति बाहर रहकर मजदूरी किया करता है। बताया कि करीब डेढ़ माह पहले गांव में रहने वाले रवि दुबे नाम के व्यक्ति आया और उससे पुत्री का योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की बात कहने लगा। बताया कि इसके चलते उक्त युवक ने उसका मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लिया और परेशान करने लगा। बताया कि कुछ समय पश्चात उसके बच्चे को बुखार आ गया और फोन आने पर उसने तालबेहट आने में असमर्थता व्यक्त की। वह अपने बच्चे को लेकर टैक्सी से तालबेहट पहुंची तो उक्त युवक उसे मिल गया और डा.प्रीतम कुशवाहा के यहां ले गया, जहां उपचार कराया। उपचार कराने के बाद जब वह घर की ओर जाने के लिए निकली तो उक्त युवक ने उसे जबरन अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया और घर छोडऩे की बात कही। पीडि़ता ने बताया कि रवि दुबे नाम का लड़का उसे अन्यत्र स्थान पर ले गया, जहां उसने अश्लील हरकतें करते हुये उसकी फोटो निकाल ली और वायरल करने की धमकी देते हुये उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद वह किसी प्रकार वहां से भाग गयी। बताया कि फोटो वायरल होने के डर से वह सहमी रही, करीब 8-10 दिन बाद जब उसने फोन से सिम निकाल दी तो उक्त व्यक्ति ने उसके पति का नम्बर खोजकर फोन लगाकर उसके पति को गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसके पति के फोन पर अश्लील फोटो व वीडियो भेजा गया है। अब पीडि़ता ने पुलिस से उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया जाकर उसके व उसके परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। तालबेहट पुलिस ने महिला की तहरीर पर रवि दुबे के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 (3), 352 व 64 (1) के तहत एफआईआर दर्ज की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *