उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

औद्योगिक इकाईयों की जबरन निगरानी से व्यापारियों में आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर को सौंपा

औद्योगिक इकाइयों के गेट पर जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही निगरानी व जबरन मेनगेट पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाने के दबाव से उत्पन्न समस्याओं, उत्पीडऩ से उद्योग में आ रहीं समस्याओं के खिलाफ शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर को सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार का ध्यान जीएसटी विभाग ने विगत दिनों में पान, मसाला व इस्पात की औद्योगिक इकाई मेंविभाग के कर्मचारियों द्वारा निगरानी करने का आदेश जारी हुआ है एवं विभाग द्वारा ईकाइयोके गेट पर जबरन सी.सी.टी.वी. लगाने का मौखिक दबाव बनाया जा रहा है, जिसके कारण यहां के सभी उद्योगों में भय का वातावरण है। बताया कि इस प्रकार की व्यवस्था पूरे भारतवर्ष में केवल उत्तर प्रदेश में ही लागू की गई है, अन्य किसी प्रदेश में ऐसी व्यवस्थाएं नहीं है। यह सीधे तौर पर अराजकता का एक उदाहरणहै। इससे कुछ समय के लिए प्रदेश के राजस्व में कुछ बृद्धि हो सकती है लेकिन लंबे समय के लिए प्रदेश हित के लिए नही है, और इसका विपरीत प्रभाव होगा। पान मसाला व लोहे के साथ-साथ अन्य ट्रेड की बड़ी इकाई भी इसको लेकर के बहुत ही घबराई व गंभीर हैं और अन्य किसी दूसरे प्रदेश में भविष्य की योजनाओं को लेकर कार्य करने लगे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इस अव्यवहारिक आदेश को तुरंत समाप्त किया जाये। जिससे की एक राष्ट्र एक टैक्स की अवधारणा का पालन हो सके। जीएसटी से प्रदेश का राजस्व सर्वाधिक प्रगति पर है, इसलिए भी कतिपय इंडस्ट्रीयों पर शक की कोई गुंजाईश नही है। व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से अधिकारियों द्वारा पारित इस प्रकार के आदेशों पर तुरन्त रोक कर उद्यमियों व व्यापारियों में विश्वास बहाल करने की मांग उठायी। इस दौरान प्रान्तीय चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर, नगर अध्यक्ष महेश जैन मोनू, अनिल जैन अंचल, जयनारायण, राजीव सुडेले, दीपक चौधरी, अशोक जैन अनौरा, नवीन सिंघई, पंकज विरधा, वासु जैन, अंकित सतभैया, सुशांत जैन, अवध बिहारी उपाध्याय, माताब सिंह, गोल्डी, रोहित शिवाजी, शुभम जैन, वीरेंद्र कुमार, अनिल जैन, अरविंद वरोदा, अभय जैन, अनिल जैन बबड़ी, विजय, सतीशचंद्र, अवनीश जैन, वृजेन्द्र, संजीव चौधरी, मनीष, सुमत कुमार, ज्ञान प्रकाश, सुनील कामरा, उदयभान सिंह यादव, राजेंद्र जैन, मुकेश परवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *