विदेशी टूरिस्ट की बाइक में टक्कर मारी, जयपुर रिफर

ललितपुर। बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण अन्तर्गत कोइरिया चम्पापुर चिरिया के गिधीना में वार्ड नं. 5 में रहने वाले रामप्रदेश साह पुत्र मिश्रीलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह इण्डियन राईस कम्पनी में कार्यरत है। बताया कि वह पड़ौसी देशों से आने वाले विदेशी मेहमानों को अपनी बाइकों पर घुमाता है। बताया कि 11 दिसम्बर को शाम करीब 4 बजे वह बानपुर से मध्य प्रदेश के चन्देरी कम्पनी की बाइक संख्या आर.जे. 14 एच.क्यू. 9606 से फ्रांस के नाईस में 19 बुलेवार्ड डुबाचेज 060000 निवासी 69 वर्षीय डेनीयल पुत्र फ्रेंकोइस मार्टिन चलाकर आ रहे थे। साथ ही तीन लोग अपनी कम्पनी की अलग-अलग गाडिय़ों से और भी साथ चल रहे थे। बताया कि वह ग्राम पनारी के रास्ते में सामने से आ रही चार पहिया वाहन संख्या यू.पी. 94 जे. 7925 के चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे डेनीयल घायल हो गये, जिन्हें मौके से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी से डेनीयल को जयपुर रिफर कर दिया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। रामप्रदेश साह की तहरीर पर पुलिस ने उक्त वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (ए) व 125 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।