पुलिस ने छुरा समेत शातिर बदमाश मनोज दुबे उर्फ मंजू को दबोचा

क्षेत्र में भय व आतंक का पर्याय बना हुआ है बदमाश
ललितपुर। क्षेत्र में आतंक और भय का माहौल बनाकर लोगों को डरा-धमकाते हुये विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे शातिर बदमाश को दबोचने में पुलिस ने सफलता हांसिल की है। पकड़े गये शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने एक नाजायज छुरा बरामद किया है। कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक विवेक धामा ने बताया कि वह अपने हमराह उप निरीक्षक छोटेलाल यादव व कां.अंकित कुमार के साथ क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्त कर रहे थे। गश्त करते हुये वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित फूटा बंगला के पास मेंहदी शाह मजार के पास पहुंचे कि तभी वहां से एक युवक दबे पांच भागने की फिराक में था। शक होने पर उन्होंने उक्त युवक को दबोच लिया। पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम नेहरू नगर निवासी मनोज दुबे उर्फ मंजू पुत्र स्व.ओमप्रकाश दुबे बताया। जामातलाशी के दौरान पुलिस ने पकड़े गये शातिर बदमाश मनोज दुबे उर्फ मंजू के पास से लोहे का एक छुरा बरामद किया है। पूछताछ में मनोज दुबे उर्फ मंजू ने बताया कि वह दोस्तों को डराने-धमकाने के लिए उक्त छुरा रखे हुये था और विगत दिवस उसका झगड़ा भी हुआ था, जिसमें उसके खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने पकड़े गये शातिर बदमाश मनोज दुबे उर्फ मंजू के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।