उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर ने किया थाना कोतवाली ललितपुर का आकस्मिक निरीक्षण

 

नये वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अभिलेखों को समय से अध्यावधिक करने, थाना क्षेत्र के कुख्यात/सक्रिय अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने व उनका नियमित सत्यापन करने के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।

 निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय,सीसीटीवी कैमरे , महिला हेल्प -डेस्क हवालात, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

 *निरीक्षण के दौरान आने वाले नये वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अभिलेखों को समय से अध्यावधिक करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर को निर्देशित किया गया है ।*

 महोदय द्वारा थाना कार्यालय में चलने वाली कम्प्टरीकृत जीडी का भी निरीक्षण किया गया व थाना कोतवाली ललितपुर पर नियुक्त पुलिस बल की समस्याओं को सुनकर उनका उचित निस्तारण किया गया ।

 थाना कार्यालय/महिला हेल्प-डेस्क के रजिस्टरों को अद्यावधिक कराते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव, शस्त्रों की नियमित साफ- सफाई रखने, उनके उचित हैण्डलिंग का नियमित अभ्यास कराने व थाना परिसर में साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।

 थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया गया । थाने में लम्वित विवेचनाओं का गुण- दोष व साक्ष्य परक तथ्यों के आधार पर उनका समयबद्ध विधिक निस्तारण करने तथा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने जाने हेतु अपने स्तर से सघन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।

 थाना कोतवाली ललितपुर पर 06 माह से अधिक अवधि की लंबित विवेचनाओं की सूची बनाकर उनकी समीक्षा कर, विवेचनाओ के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण व साक्ष्य परख तथ्यों के आधार पर उचित निस्तारण कराने, विवेचकों को ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग करने तथा दौराने साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के तहत अधिक से अधिक वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये ।

 *थाना क्षेत्र के कुख्यात/सक्रिय अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने व उनका नियमित सत्यापन करने हेतु तथा अभियुक्तगण की हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया है ।*

 उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान क्रमशः मिशन शक्ति फेज-5, ऑपरेशन कनविक्शन, ऑपरेशन दृष्टि आदि को पूर्ण रूचि लेकर निर्धारित एसओपी का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया ।
 महोदय द्वारा थाना कार्यालय में ई-मालखाना का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को माल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभय नारायण राय एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर श्री रमेशचन्द्र मिश्रा सहित थाना कोतवाली ललितपुर व अन्य अधि०/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *