एसओजी ने फार्म हाऊस से दबोचे चार जुआरी, 1 लाख 11040 रूपए बरामद

ललितपुर। हाईवे स्थित ग्राम अमरपुर के निकट खुशाल साहू के फार्म हाऊस परिसर में स्वाट टीम ने जुआ खेल रहे चार लोगों को धर दबोचा है, जबकि कई जुआरी भाग निकले है। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों के पास से 1 लाख 11040 रूपए बरामद किये है। यह सफलता स्वाट टीम को उस समय मिली, जब स्वाट टीम प्रभारी अतुल तिवारी अपने दो कांस्टेबलों के साथ हाईवे पर जा रहे थे, तभी उन्होंने खुशाल साहू के फार्म हाऊस के अंदर 10-12 लोगों का झुण्ड देखा तो वह अचानक वहां पर पहुंच गए, जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने चार लोगों को धर दबोचा है। पकड़े जुआरियों के नाम नई बस्ती निवासी जितेन्द्र पुत्र आनंद, जुगपुरा निवासी तिलक सिंह पुत्र पूरन सिंह, देवगढ़ रोड़ निवासी प्रमोद पुत्र गिरीशचन्द्र, गांधीनगर निवासी अमित पुत्र पूरन पकड़े गये है।