भीषण ठण्ड के बीच रात के अंधेर में निकले डीएम, सर्दी व शीतलहर से बचाव के लिए इंतजामों का लिया जायजा

डीएम ने नोडल अधिकारी किए तैनात, शैल्टर होम सहित बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन क्षेत्र का किया निरीक्षण
ललितपुर। जनपद में शीतलहर व ठंड से बचाव के इंतजामों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी प्रतिदिन रात्रिकालीन भ्रमण कर रहे हैं, साथ ही मौके पर पाये गए बेसहारा लोगों को शेल्टर हॉम पहुंचा रहे हैं। इसी के क्रम में उन्होंने ने सोमवार की रात को रात्रिकालीन भ्रमण कर नगर पालिका द्वारा संचालित शेल्टर होम्स, एवं डूडा द्वारा नवनिर्मित 100 बिस्तर वाले शेल्टर होम सहित रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया।’ निरीक्षण के दौरान उन्होंने राहगीरों के लिए रात्रि में ठहरने संबंधी सभी इंतजामों को दिखा, जिनमे बेड, रजाई, गद्दा, कम्बल सहित समुचित मात्रा में अलाव की व्यवस्था को देखा गया। जिलाधिकारी ने यात्रियों से वार्ता की और उनकी समस्याएं जानी, उन्होंने शीतलहर से बचाव हेतु नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं विकासखंड स्तर पर बेहतर प्रबंधन, व्यवस्थाओं के सुद्रणीकरण एवं आश्रय स्थलों का चिन्हांकन कर अलाव जलवाने के निर्देश दिए।