भाकिसं ने उठाई किसानों की समस्याएं, किया प्रदर्शन अनेक किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

ललितपुर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने प्रांत उपाध्यक्ष केहर सिंह बुंदेला के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मूंगफली क्रय केंद्रों पर किसानों से एक हजार रुपए से लेकर पंद्रह सौ रूपए की खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। जिससे किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। तो वहीं नहरों का पानी टेल तक नहीं पहुंचने से किसान सिंचाई से वंचित हैं। कहा कि पानी टेल तक पहुंचाया जाए, ताकि उनकी फसलों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। इसके अलावा उन्होंने लेखपालों पर अनियमितताएं बरतने के भी आरोप लगाए हैं। बताया कि कई किसान ऐसे हैं जिन्हें अभी तक बीमा राशि का लाभ नहीं दिया गया। यह किसानों के साथ छलावा है। भौंरट, भावनी, उटारी बांध में अधिग्रहित की गई बाकी किसानों की जमीनों का जल्द मुवावजा दिलाया जाए। इसके अतिरिक्त किसान नेताओं ने उन्हें अनेक समस्याएं सुनायीं। इस मौके पर हरीओम राजपूत, हरपाल सिंह प्रजापति, राघवेन्द्र राजपूत, पुष्पेन्द्र, शंकर सिंह रामकिशोर कौशिक सहित अनेक किसान मौजूद रहे।