उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

BBC क्रिकेट क्लब टून्रामेन्ट बाँसी का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ समापन

 

बाँसी ललितपुर आज कस्वा बाँसी मै BCC क्लब का हुआ उद्घाटन समारोह जिसमें टेनिस की बाल द्वारा 16 ओवर का मैच रखा गया है आज उद्घाटन के मौके पर दो टीमों के बीच हुआ मुकाबले मे टोस जीत कर शेरे पृथ्वीपुर ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया दोनों टीमों के बीच रोमांचक रहा मुकाबला जिसमें उद्घाटन करता के रूप में उपस्थित रहे हरिकिशन झाँ बाँसी प्रधान प्रतिनिधि
मुख्य अतिथि के रूप में  हरि सिंह बुंदेला जिला उपाध्यक्ष ललितपुर, डॉ जितेंद्र जैन,बाँसी,मुकेश पुरोहित लखनपुर,डाँ कपिल कुमार बाँसी, बन्ना पठेले, सुचेद्र गुप्ता
कीपरिंग,,कर रहे,,  विक्की सोनी, गुरू गुप्ता,,
कमेंट्री कर रहे राजेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला,,
राम लखन यादव बार
आयोजक मंडल समिति, प्रिंस राजा बुंदेला, यादवेंद्र भैया यादव, वीर बुंदेला, शीलू गोस्वामी, राज बुंदेला, आर्यन सोनी,
सहयोगी प्रमोद नायक,  बृजेश सेन,  रवि यादव, रोहित राजा, अभिषेक यादव,  लकी राजा, ध्रुब पांडे,  मुकेश नामदेव पंडित दीक्षित, संदीप गेल,एव समस्त मित्रगढ़ बाँसी
टीम शेरे पृथ्वीपुर के कप्तान पीयूष तिवारी, टीम के खिलाड़ियों के नाम
उमर, सूरज, शिवा, सचिन, विस्सू,संदीप डॉ, बुंदेला, रजित,अटेकर, निलेश,,समीर,,गौरव,,
टीम बागेश्वर धाम बार कप्तान विक्की राजा
टीम के नाम,,रोहित राजा,,रोहित राजा धुवारी, रोहित यादव,,दीपक बिंद,, आकाश यादव,कृष्ण बिंद, MDभाई,,दुष्यंत राजा, नाज अहमद,डॉ गौरव, उप्पी राजा, सरवेस, रवी राजा,एवं शेरे पृथ्वीपुर ने 16 ओवर में 155 रन बनाकर बार बागेश्वर धाम टीम को चुनौती दी दूसरी पारी खेलते हुए बार बागेश्वर धाम ने 14 ओवर में 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई शेरे पृथ्वीपुर ने 80 रन से बार बागेश्वर धाम टीम को मात दी मैन ऑफ द मैच के हकदार रहे सिवा एवं दर्शको के बीच हर्ष और उल्लास भरा रहा आज का मैच एव समस्त ग्रामवासी मैच का आनंद लाइव द्वारा एवं ग्राउंड में खड़े होकर एवं बैठकर मैच का आनंद लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *