उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अबैध खनन के दौरान खदान धसकने से मलवे में दबे तीन मजदूर ,दो के शव निकले गए ,तीसरे मजदूर के मलवे में दब होने की आशंका

ललितपुर जिले के कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम बिगारी के पास जंगल में अबैध रूप से मिट्टी खोदने के लिए रविवार को शाम 7 बजे ट्रैक्टर से तीन मजदूर गए गए थे ,जब वह मिट्टी खोद रहे ,,तभी मिट्टी का टीला धसक गया ,जिसके चलते मजदूर दब गए,घटना की जानकारी लगते ही सीओ तालबेहट अभय नारायण राय व कोतवाली प्राभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चलवाया गया ,जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई ।
मृतक के नाम 23 वर्षीय सुनील व 20 अमर निवासी ग्राम खांदी के मजरा गणेशपुरा बताया गया । वहीं तीसरे मजदूर के मलवे में दब होने की आशंका है ।