
आवेदक डॉ0 डैनिल ब्रेन हैन्रिक्स नि0 106 विदहाल आरडी एपीटी.23 एमेसबरी एम0ए0 01913, संयुक्त राज्य अमेरिका जो ललितपुर मे HBM hospital सिविल लाइन, ललितपुर उ0प्र0 284403 मे कार्य करने अमेरिका से आये थे , जिनका दिनाँक 01.04.2025 को मोबाइल फोन खो गया था , जिसकी सूचना डा0 डैनिल ब्रेन हैन्रिक्स उपरोक्त द्वारा साइबर क्राइम थाना, जनपद ललितपुर मे दी गई थी ।
सूचना पर साइबर क्राइम थाना , ललितपुर पुलिस द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये सर्विलांस के माध्यम से उक्त खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए हर संभंव प्रयास कर, आवेदक डेनिल उपरोक्त के खोए हुए मोबाइल फोन को आज दिनाँक 24/05/2025 को सकुशल बरामद किया गया ।
साइबर क्रांइम थाना , ललितपुर पुलिस द्वारा आवेदक डेनिल उपरोक्त को थाने पर बुलाकर , उनके खोए हुए मोबाइल फोन को उन्हें सुपुर्द किया गया । आवेदक डेनिल उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक , ललितपुर और साइबर क्राइम थाना , ललितपुर पुलिस की भूरि – भूरि प्रशन्सा की गई ।



