उत्तर प्रदेशक्राइमधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

महारानी अहिल्याबाई ने हिन्दू धर्म के लिये जीवन पर्यन्त किया काम-चन्द्रेश्वर गिरि महाराज

 त्रिशताब्दी जन्मोत्सव पर घाट साज सज्जा महोत्सव सम्पन्न

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर महारानी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज सुम्मेरा तालाब घाट पर साज सज्जा कर दीप जलायें गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंडी धाम के महंत चन्द्रेश्वर गिरि महाराज एवं विशिष्ट अतिथि महंत कुंआतला बलराम पुरी ने घाट पर विधि-विधान से पूजन अर्चन कराया। इसके बाद दीप जलाकर घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया और उसके बाद घाट पर सामुहिक आरती उतारी गयी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की सामुहिक अध्यक्षता बुन्देल खण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे ने की ने की एवं संचालन कार्यक्रम सह संयोजक मोहनलाल रैकवार ने किया।      इस अवसर पर महंत चंडीधाम चन्द्रेश्वर गिरि महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुण्य श्लोक महारानी अहिल्याबाई होलकर की पुण्य स्मृति में हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं। वे भगवान शंकरजी की अनन्य भक्त थीं। कहते हैं उन्हें भगवान शिव ने कई बार पर उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दर्शन दिए थे। जो इतिहास महारानी अहिल्याबाई ने रचा उसे आज के सब धर्माचार्य, साधु सन्त, अपनी स्मृति में बना कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों महारानी अहिल्याबाई होलकर ने जो हिन्दू धर्म के लिए कार्य किया उसके लिए हिन्दू समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. दीपक चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर जलपुरुष घाट मालिक नाविकों हल्के रैकवार, हरिकिशन रैकवार, मुन्ना लाल रैकवार, रामदयाल रैकवार, बाबूलाल रैकवार, जलौनी बारे रैकवार का सम्मान तिलक लगाकर और अंगवस्त्र दे कर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड द्वारा किया गया।     इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, प्रदीप चौबे, राजकुमार जैन, महेश श्रीवास्तव, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, बंशीधर श्रीवास, रमेश खटीक, डॉ. राजकुमार जैन, लक्ष्मी रावत, रुचिका बुन्देला, हरीराम राजपूत, धर्मेन्द्र पाठक, कमलापति रिछारिया, पुष्पा झां, मनिन्दर कौर, रजनी अहिरवार, रामेश्वर सोनी, सन्तोष कुशवाहा, बीके पाल, मोहन लाल रैकवार, देवेन्द्र गुरु, गौरव गौतम, गौरव चौधरी, रजनी अहिरवार, राजेश लिटौरिया, ध्रुव सिंह सिसौदिया, रुपेश साहू, दीपक पाराशर, पूजा कश्यप, प्रभाकर शर्मा, सुनीता पंथ, भगत सिंह राठौर, मनीष अग्रवाल, अजय नायक सिंदवाहा, अजय जैन साईकिल, अवतार सिंह लोधी, शशिशेखर पांडेय, मनीष जैन बामौर, विशाल रावत, नील पटैरिया, भागवती लोधी, डॉ. तेजस्व श्रीवास्तव, प्रज्ञा सक्सैना, रितु समाधियां, उमाशंकर चौबे, महेंद्र स्वरुप सविता, अनुराग जैन शैलू, राहुल राजपूत, संदीप सिंह बुंदेला, आशा कौशिक, सुधा कुशवाहा, रामरती रैकवार, डिंपल शिवानी, कांति उपाध्याय, अजय कुमार रैकवार, शिवम पाराशर, पीयूष प्रताप सिंह बुंदेला, अमन द्विवेदी, जगभान सिंह लोधी, महावीर प्रसाद दीक्षित, चन्द्रशेखर दुबे, सुबोध शर्मा, नीतेश संज्ञा, रोहन रावत, महेंद्र कुमार अहिरवार,  गिरजा शंकर दुबे, जगभान राजपूत, दयाराम पाल, संजीव जैन, अजय कुमार रैकवार, रवि साहू, दीपक वैद्य, बृजेन्द्र सिंह राजपूत, सचिन साहू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *