उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सिविल लाइन पुलिस ने पकड़े बैटरी चोर, चार अदद बैटरी हुई बरामद

अभियुक्त माखन पटेल पुत्र स्व प्रभुदयाल पटेल निवासी पटोरा रोड जुगपुरा नेहरूनगर थाना कोतवाली ललितपुर
अभियुक्त के कब्जे से 4 अदद बैटरी बरामद
कुछ दिन पहले सिद्धन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रैक्टर से चुराई थी बैटरी
Cctv कैमरा देख किया बरामद
बरामदगी स्थल – बच्चा जेल तिराहा बुढ़वार रोड नेहरूनगर
टीम – उप निरीक्षक प्रशांत राणा चौकी प्रभारी सिविल लाइन
हेड कांस्टेबल संजीव कुमार चौकी सिविल लाइन
कांस्टेबल राहुल सक्सेना चौकी सिविल लाइन