उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में ट्रेन से उतरते समय ट्रेन से गिरकर युवक घायल पैर कटा, हालत गम्भीर मौसा को गिरता देख, भतीजा भी गिरा

ललितपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात ट्रेन उतरते समय एक यात्री कस्बा पाली निवासी 45 वर्षीय कमलेश जैन गिर गया ,जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आया , जिसके कारण उसका एक पैर काट गया आरपीएफ कर्मियों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, ,जहां हालत में सुधार न होने के कारण उसे उपचार के लिए झांसी मेडीकल रिफर किया गया । ट्रेन से उसे गिरता देख उसका 14 साल का भतीजा भी उतरते समय ट्रेन से गिर गया , उसे मामूली चोट आई ।