उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
लाइट के तार को लेकर हुआ विवाद, नहीं हुई सुनवाई तो पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

लाइट के तार को लेकर भाई बहुओं ने पति पत्नी सहित बच्चों के साथ की जमकर मारपीट,धार दार कुल्हाड़ी हाशिया लेकर किया प्राणघाती हमला एक व्यक्ति हुआ लहूलुहान, ननोरा गांव में भाई भाइयों में हुआ खूनी खेल,पीड़ित महिला पुरुष डर डर कर भय में जीने मजबूर,जखौरा थाना पुलिस पर लगाए पक्ष पात करने के आरोप,जखौरा थाना पुलिस ने उल्टा पीड़ितों पर लिखा मुकद्दमा पुलिस अधीक्षक के बार बार चक्कर लगाकर न्याय को भटक रहे पीड़ित, पीड़िता उषा पत्नी विक्रम सिंह ननोरा खा रहे दर दर की ठोकर,पीड़ित व्यक्ति की धार दार हत्यार से कटी हाथ की नस सिर सहित शरीर में आई गंभीर चोटे,मेडिकल रिपोर्ट के बावजूद जखौरा थाना में नहीं हो रही सुनवाई,पीड़ित परिवार ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,
रिपोर्ट शुभम पस्तोर