उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
टावर के नीचे से चोरों ने उड़ाई बैटरी, कई लीटर डीजल भी हुआ गायब

बैटना स्टैंड स्थित जिओ टावर से चोरों ने 100Ah 6 बैटरीयों की केवल काटकर चोरी कर ले गए इससे पहले चोर जिओ टावर से 200 लीटर डीजल चोरी कर ले गए थे जिओ टावर स्थित टेकनीशियन जब तक बिरधा से आया तब तक चोर घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए।टेकनीशियन ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरु कर दी है।