उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पेशी पर बागपत गया ज्ञानेंद्र ढाका लाया गया ललितपुर जेल , रात डेढ़ बजे पहुंचा जेल

ललितपुर जेल में चार माह से बंद हत्यारोपी ज्ञानेंद्र ढाका को मंगलवार को पेशी पर बागपत भेजा गया था , पेशी होने के बाद उसे शुक्रवार की रात वापिस लाया गया, जहां वह रात डेढ़ बजे पहुंचे ,इस दौरान उसे खाना खाने के लिए बोला गया ,लेकिन उसने खाना नहीं खाया ,और वह अपनी तन्हाई कोठरी में चला गया । बता दें ज्ञानेंद्र ढाका द्वारा ललितपुर जेल से बागपत के स्कूल प्रबंधक को मोबाइल से फोन कर बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, यही नहीं तलाशी के दौरान मोबाइल फोन वो सिम बरामद हुई थी ।



