उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में उपचार के दौरान महिला की मौत , भाई ने लगाया आरोप, बोला लड़की पैदा होने पर किया उत्पीड़न बीमार होने पर नहीं कराया उचित इलाज , ससुर ने लगाए मायके जनों पर आरोप

ललितपुर मेडीकल कॉलेज में चार दिन पहले उपचार के लिए भर्ती करती कराई गई महिला की सोमवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई , वहीं मायके जनों ने ससुरालियों पर उसका उचित इलाज न कराने व दहेज के लिए प्रताड़ित करने से उसकी मौत होने कक आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है ।वहीं ससुरालियों द्वारा मायके जनों पर लापरवाही के आरोप लगाए है । भाई ने यह भी आरोप लगाए की लड़की पैदा होने के चलते ससुराली उसकी बहन का उत्पीड़न करने लगे थे ।



