उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
मोटर साईकिल की टक्कर से युवक घायल, झांसी रेफर

ललितपुर। गैंदौरा निवासी अमर सिह रोड पार कर रहा था तभी मोटर साइकिल से लखनपुरा निबासी करतार ने रोड पार कर रहे अमर को मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। जिस से दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये दोनो को हाइवे एम्बुलेंस से मैडीकल कालेज ललितपुर इमरजैन्सी लाया गया जहाँ से दोनो की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने झांसी मैडीकल कालेज रिफर कर दिया।



