उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

बारिश से शहर की सडक़ें हुई छलनी

हिचकोले खा रहे वाहन चालक, हो रहे बीमारियों से ग्रसित
उभरे गड्ढों की समस्या से नहीं मिल पा रहा निजात
ललितपुर। शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर की सडक़ें छलनी हो गई हैं। इससे वाहन चालकों को हिचकोले खाकर निकलना पड़ रहा है। कई लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इसके बाद भी विभागीय अफसर खस्ताहाल सडक़ों के गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं।
पिछले कई दिनों से शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बुधवार को बूंदाबांदी होती रही। मानसूनी बारिश से शहर के मुख्य मार्ग का बुरा हाल हो गया है। पुराना सदर कांटा से लेकर नेहरू महाविद्यालय तक जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे दिख रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति गली मोहल्लों की हो गई है। इन सडक़ों में भी गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं, जिस पर वाहन चालकों को वाहन चलाने में ऊंट की सवारी जैसा अनुभव हो रहा है। आज की बारिश ने शहर के रास्तों को और भी बुरी तरह बिगाडक़र रख दिया है। शहजाद नदी के उस पार मवेशी बाजार से नेहरू महाविद्यालय तक मार्ग पर अनेक जगहों पर छोटे-बड़े गड्ढे हैं। वहीं, गोविंद नगर, आजादपुरा, नेहरू नगर, सिद्धनपुरा की सडक़ों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। कई लोगों का पैदल चलते समय पैर मुडक़र लचक जाता है, ऐसे में फ्रैक्चर होने का भी अंदेशा बना रहता है। वहीं, रीढ़ की हड्डी के मरीजों को इन सडक़ों से निकलना मुश्किल हो रहा है। यही नहीं, कई लोगों में पेट संबंधी बीमारियों की शिकायतें देखी जा रही है। इसके अलावा कई राहगीरों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं। कई सडक़ें कीचड़ में बदल गई तो कुछ ऐसी सडक़ें हैं, जिनके गड्ढे बारिश के पानी से भरे हुए हैं, जब यहां से वाहन गुजर रहे हैं तो बारिश का भरा पानी उछलकर इधर-उधर गिर रहा है। इसके बाद भी खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है। इस तरह शहर के नागरिकों को खस्ताहाल सडक़ों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *