बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उतरे हिंदूवादी संगठन

जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
ललितपुर।बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे शारीरिक आर्थिक व धार्मिक शोषण तथा अत्याचारों से संरक्षण के विरोध में हिन्दू रक्षा समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
इस दौरान हिंदू रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उत्पीड़न, शोषण व मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिंदू व अन्य अल्पसंख्यक व्यथित व पीड़ित हैं। बांग्लादेश में अराजकता तथा निष्प्रभावी कानून व्यवस्था के कारण अतिवादी जिहादी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर हिंदुओं का आर्थिक तथा शारीरिक शोषण किया जा रहा है। हिंदुओं को लक्ष्य मानकर उसके धार्मिक तथा व्यावसायिक स्थलों पर लूट व तोड़फोड़ की जा रही है, ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में प्रायः होती रहती थी परंतु ध्वस्त सरकारी व्यवस्था के चलते ऐसी घटनाओं ने विभत्स रूप ले लिया है। कट्टरपंथी जिहादियो द्वारा बहन, बेटियों तथा छोटे बच्चों पर भी किए जा रहे कृत्यों के चित्र आदि देखकर संपूर्ण देश का हिंदू आक्रोशित है। हिंदू रक्षक समिति तथा अन्य हिंदू संगठन बांग्लादेश में व्याप्त इन अमानवीय अत्याचारों व दुर्व्यवस्था से पीड़ित हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यक के परिवारों व उनके व्यावसायिक, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तथा संरक्षण किया जाए। इस मौके पर हिंदू रक्षा समिति सहित विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।