उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
बारिश से नदी नाले उफान पर ,जाखौरा मार्ग बंद , बांधो के गेट खुलकर छोड़ा जा पानी

ललितपुर जिले में शनिवार की रात हुई बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर जा बह रहे है वहीं नाला उफान पर बहने के चलते ,जखौरा ललितपुर मार्ग पर स्थित सिरसी का पुल व तालबेहट जखौरा मार्ग बंद हो गया । जिसके चलते जखौरा टापू से बन गया है । वही गोविंद सागर बांध , राजघाट , माताटीला बांध में पानी की भारी आवक होने के चलते गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है । गोविंद सागर बांध के 5 गेट माताटीला के 20 गेट के खुले हुए है ।