उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

झमाझम बारिश के चलते बांधों का बढ़ा जलस्तर, जल निकासी जारी

ललितपुर। जिले में हो रही झमाझम बारिश के चलते बांध उफान पर हैं। बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए राजघाट, गोविंद सागर बांध, उटारी, भौंरट, शहजाद, कचनौदा बांध के गेट खोलकर जल निकासी का कार्य जारी है।
रविवार को हुई बारिश के चलते गोविंद सागर बांध के आठ गेट दो दो फिट खोलकर 2200 कयूसिक जल निकासी कराई जा रही है, वहीं राजघाट बांध के सहायक अभियंता जेएस भदौरिया ने बताया कि बांध के आठ गेट डेढ़ फुट खोलकर 82227 क्यूसिक जल निकासी कराई जा रही है, तो वहीं अधिकारियों ने बताया कि बांध से आज दोपहर 2 बजे तक 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है, राजघाट चंदेरी मार्ग बंद किया गया है। वहीं भौंरट बांध के सभी गेट खोलकर 5000 क्यूसिक, उटारी बांध के पांच गेट 1 फिट खोलकर 5000 कयूसिक, शहजाद बांध के पांच गेट खोलकर 30000 क्यूसिक, कचनौंदा बांध के सभी गेट खोलकर 8000 क्यूसिक जल निकासी कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *