उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने मामले में जांच टीम ने पाली में छापेमारी करते हुए ऑनलाइन की चार दुकानों समान किया सीज

दरअसल पूरा मामला पाली से जुड़ा हुआ है। जहां कस्बा पाली में लंबे समय से कुछ ऑनलाइन की दुकानों पर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करते हुए जन्म, मृत्यु एवं अन्य कागजात बनाए जाने की सूचना मिल रही थी। उक्त मामले में जानकारी मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को जांच के निर्देश दिए थे। सीएमओ द्वारा उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया गया था। उक्त मामले में लखनऊ से आई जांच टीम एवं ललितपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पाली में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य कागजात बनाने के संबंध में चार दुकानों को सीज किया है। साथ ही उक्त मामले में पाली थाने पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।