उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में महिला अस्पताल से बच्चा चोरी का प्रयास ,परिजनों ने पकड़ कर महिला को पुलिस के हवाले किया

ललितपुर महिला अस्पताल में शनिवार की शाम महिला वार्ड में एक महिला मुंह पर टट्टी बांधकर गई और मां के पास सो रहे एक दिन के बच्चे को उठा लिया और खिलाने के नाम पर ले जाने लगी तो किसी प्रकार मां ने उससे छीन लिया ,जिसके बाद महिला धमकी देते दूसरे कक्ष में चली गई और तीन साल की बच्ची को अपने साथ बाहर ले गई ,जब परिजनों ने उसे रोका तो वह दौड़कर भाग ने लगी ,परिजनों ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । वहिंन परिजनों ने महिला पर बच्चों को चोरी करने का आरोप लगाया है ,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।