उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

थाना सौजना पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

 

 

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो० मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना सौजना पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1-महेन्द्र प्रताप पुत्र देशपाल सिंह निवासी ग्राम गौना थाना सौजना जनपद ललितपुर उम्र करीब 55 वर्ष, 2- पीटी साहब पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गौना थाना सौजना जनपद ललितपुर उम्र करीब 26 वर्ष, 3- सन्तोष पुत्र चैनू निवासी ग्राम चढरा थाना सौजना जनपद ललितपुर उम्र करीब 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*

1-महेन्द्र प्रताप पुत्र देशपाल सिंह निवासी ग्राम गौना थाना सौजना जनपद ललितपुर उम्र करीब 55 वर्ष, 2- पीटी साहब पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गौना थाना सौजना जनपद ललितपुर उम्र करीब

26 वर्ष, 3- सन्तोष पुत्र चैनू निवासी ग्राम चढरा थाना सौजना जनपद ललितपुर उम्र करीब 31 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक- 17.03.2025

*गिरफ्तार करने वाले टीम -*

1- उ0नि0 मुलायम सिंह थाना सौजना जनपद ललितपुर ।

2-कां0 अंकित पटेल थाना सौजना जनपद ललितपुर।

3-हे0का0 नीरज कुमार थाना सौजना जनपद ललितपुर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *