उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अज्ञात कारणों के चलते खेत में पानी देने गए किसान की मौत

रात को किसान अपने खेत पर पानी देने गया था, करेंट लगने से मौत होने की बात बतायी गयी है, सुबह जब खेत पर उसके घर के लोग गए तो उसे मृत पाया,उक्त व्यक्ति की पत्नी की 7 साल पहले मृत्यु हो गई थी उक्त व्यक्ति के 3 लड़के व 1 लड़की है जोकि अभी छोटे है ।
पुलिस थाना बार में घर वालों ने सुबह 7 बजे सूचना दी गई, चार घंटे बाद करीब 11 बजे पुलिस पंहुची और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।