श्री श्री 1008 महंत श्री गोपीदास जी संस्कृत वेद विद्या गुरुकुलम हनुमान धारा मंदिर ललितपुर पर शुभारंभ हुआ

जिसमें महंत महामंडलेश्वर श्री राधा मोहन दास जी एवं महंत श्री राम लखन दास जी महाराज जी ने विधि विधान के साथ पूजन संपन्न किया
पूजन आचार्य पंडित पवन शास्त्री पंडित कमलेश गोस्वामी ने संपन्न कराया संस्कृत वेद विद्या गुरुकुलम में समस्त विद्यार्थियों को रहने की आवास की एवं पठन-पाठन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी पूज्य महाराज जी ने गोलोक धाम वासी महंत श्री गोपी दास जी महाराज जी के संकल्प के अनुसार इस विद्यालय की स्थापना की महाराज जी की इच्छा थी कि ललितपुर में संस्कृत गुरुकुल की स्थापना होनी चाहिए उनके संकल्प की पूर्ति के लिए पूज्य महंत श्री महामंडलेश्वर राधा मोहन दास जी महाराज जी ने उनके संकल्प की पूर्ति के लिए ललितपुर में प्रथम वेद विद्या गुरुकुलम का शुभारंभ किया इस अवसर पर उपस्थित रहे
महंत श्रीकृष्ण गिरी जी सर्वेश्वर धाम
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मनोहर लाल जी पंथ सदर विधायक राम रतन जी कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन जी डॉ ओम प्रकाश शास्त्री अवध बिहारी उपाध्याय राजीव सप्पू बबेले प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक रावत गिरीश पाठक देवी प्रसाद पाराशर संदीप कटारे कमलेश गोस्वामी पवन शास्त्री जगदीश पाठक रामस्वरूप शास्त्री रामानुज मिश्रा जयशंकर द्विवेदी
आशीष लिटोरिया अनुज दिक्षित संदीप मिश्रा मयंक वैध बृज नारायण जी बाबूलाल द्विवेदी श्रीकांत दीक्षित प्रकार नारायण दीक्षित एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे