बस स्टैण्ड पर आसामाजिक तत्वों का जमाबड़ा, बुधवार की रात बस के सीसी तोड़े

ललितपुर। अंतराज्जीय बस स्टैण्ड पर अव्यवस्थाओं का बोलवाला होने के साथ साथ आसामाजिक तत्वों का जमाबड़ा होने से आयेदिन घटनाएं घटित हो रही है। बुधवार की रात आसामाजिक तत्वों ने बस स्टैण्ड पर खड़ी एक बस में तोडफ़ोड़ कर सीसे तोड़ दिए। सुबह 6 बजे झांसी जाने वाली बस का स्टाफ जब पहुंचा तो सीसे टूटे देख परेशान हो उठे, जिस कारण दूसरी बस लगाकर सवारियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जा सका। इस दौरान बस बिलम्ब से चलने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा। बताया गया है कि विगत 3 दिन पूर्व बस स्टैण्ड से झांसी जाने वाली एक बस से कुचलकर एक बछड़े की मौत हो गई थी। इसी घटना को लेकर यह घटना जोड़ी जा रही है। वहीं जनता बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में बस चालक एवं अनेक बस मालिकों ने क्षेत्राधिकारी सदर को शिकायत पत्र देकर पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई किये जाने एवं बस स्टैण्ड पर 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के अलावा सुरक्षा की मांग की है।
ललितपुर बस स्टैण्ड से प्रतिदिन सुबह 6 बजे झांसी के लिए बस चलती है, सुबह 5 बजे करीब बस का स्टाफ पहुंचा तो देखा कि बस क्रमांक यूपी 93 बीटी 7689 के सीसे पूरी तरह टूटे पड़े है, इसके अलावा बस में तोडफ़ोड़ की गई है, बस चालक ने इसकी सूचना तत्काल बस मालिक को दी। बताया गया है कि यह बस बेतवा कम्पनी की है। सवारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए दूसरी बस को लगाकर सवारियों को भेजा गया। फिलहाल इस घटना के बाद से बस मालिकों, चालकों एवं अन्य स्टाफ में आक्रोश व्यक्त हो गया। उन्होंने बताया कि आसामाजि तत्वों का जमाबड़ा होने से आयेदिन घटनाएं घटित हो रही है। इसके अलावा उनके द्वारा यात्रियों के साथ भी मारपीट छिनौती एवं अन्य घटनाएं घटित होती है।