पुलिस भर्ती परीक्षा आज, चप्पे-चप्पे पर रहेगें सुरक्षा के इंतजाम

परीक्षार्थियों को क्यूआर कोड से मिलेगी परीक्षा केन्द्र की लोकेशन:एडीएम
एडीएम, एएसपी ने सभी परीक्षा केदो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जाएगा
ललितपुर। जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी, सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही अब अभ्यर्थियों की सहायता हेतु उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर परीक्षा केंद्रों के नाम एवं क्यूआर कोड चस्पा कराए, जिनको स्कैन करके अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन व अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कल से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा प्रारंभ हो रही है, जो 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में 8 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है, परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी जरुरी इंतजाम किये गए हैं, केन्द्र के भीतर मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, साथ ही प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थियों सहित डयूटी में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों का वैरिफिकेशन व सघन तलाशी ली जाएगी। इसके साथ ही जनपद के सभी सार्वजनिक स्थलों पर यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि पर परीक्षा केंद्रों के नाम एवं क्यूआर कोड लगाए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र को ढूंढने में परेशानी ना हो।
उन्होंने केन्द्र प्रभारियों सहित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी व सुचितापूर्ण सम्पन्न संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाए, साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में कहीं भी जाम की स्थिति न होने दे, अभ्यर्थियों के लिए यातायात को एकदम सुगम व सुरक्षित बनाए रखें, इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगी। निरीक्षण के दौरान एडीएम सदर चंद्रभूषण प्रताप, सीओ सिटी अभय नारायण राय, जिला आबकारी अधिकारी विजय सिद्धांत सहित केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।