उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

बुंदेलखंड के विकास को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार संकल्पित है: राजा बुंदेला

 

पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए अक्टूबर से पदयात्रा करेंगे राजा बुंदेला

आयोजन की तैयारियों को लेकर बुंदेलखंड का दौरा शुरु

ललितपुर-पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर अक्टूबर महीने में जनजागरूकता अभियान की शुरुआत पदयात्रा से होगी l कार्यक्रम की योजना को लेकर फिल्म अभिनेता और संयोजक राजा बुंदेला ने जिले में समाज के विभिन्न वर्गों से भेंटकर जनसमर्थन जुटाया l
ललितपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार संकल्पित है l सरकार ने एक्सप्रेस-वे, डिफेन्स कारीडोर, हर घर नल जल से लेकर तमाम विकास परक कार्य किए है l लेकिन समग्र विकास के लिए जरूरी है बुंदेलखंड राज्य l सौ बीमारियों का एक इलाज और वह है पृथक बुंदेलखंड राज्य l छोटे राज्यों को बनाने का श्रेय भाजपा को ही है l भाजपा के चुनावी एजेंडे में भी पृथक बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा शामिल रहता रहा है l पृथक राज्य को लेकर स्व. शंकरलाल मेहरोत्रा के समय में लगभग डेढ़ दशक पहले तमाम जनांदोलन हुए l रेले रोंकी गई, चक्काजाम हुए, विधानसभा मे पर्चे फेंके गये और हिंसक आंदोलन हुए l अब केवल इस आंदोलन को वैचारिक रूप से तेज करने की जरूरत है l इसी विचार क्रांति को लेकर और व्यापक जनसमर्थन जुटाने के लिए अक्टूबर महीने में पद यात्रा की शुरुआत होगी l पहले झांसी मंडल मे पदयात्रा होगी इसके बाद जनवरी या फ़रवरी में चित्रकूटधाम मंडल मे पदयात्रा का दौर चलेगा l अक्टूबर महीने में होने वाली पदयात्रा की तैयारियों और जनसम्पर्क के लिए बुंदेलखंड का दौरा शुरु किया गया है l 23 से 29 अगस्त तक बुंदेलखंड का दौरा करके समापन झांसी में मेजर ध्यानचंद्र की जयंती पर किया जाएगा l इस दौरान मेजर ध्यानचंद्र के पुत्र अशोक ध्यानचंद्र भी मौजूद रहेंगे l राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड के दौरे में समाज के विभिन्न वर्गों से भेंट कर जनसमर्थन जुटाया जाएगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *