उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कच्ची शराब के गढ़ चीराहार में चला बुल्डोजर

ललितपुर। कच्ची शराब के गढ़ चीरा में गुरूवार को क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निर्देशन में आबकारी विभाग एवं कोतवाली पुलिस ने व्यापक छापामार कार्रवाई करते हुए व्यापक मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर लहन को नष्ट किया। इस दौरान टंकियों में रखी कच्ची शराब को भी बहाकर नष्ट किया गया। सामूहिक कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हडक़म्च मच गया और वह भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस व आबकारी टीम ने कबूतरा जाति के अनेक लोगों को गिरफ्तार कर लिया। छापामार कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी, शहर कोतवाल रमेशचन्द्र मिश्रा समेत भारी संख्या में पुलिस एवं आबकारी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।