उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

युवक ने जामनी नदी में लगाई छलांग

 

मौके पर पहुंची पुलिस, नदी में युवक की खोजबीन जारी

महरौनी- ललितपुर ।
थाना कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम छपरट से होकर निकलने वाली जामनी नदी में शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे महरौनी कस्बा निवासी एक युवक ने छलांग लगा दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची महरौनी पुलिस ने नदी में युवक की तलाश शुरु कर दी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिल सका है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 32 वर्षीय युवक , फल बेचने का काम करता था। बताया जा रहा है कि आज सुबह 10 बजे तक वह अपने फल के हाथठेले पर रहा ।इसके बाद घर चला गया और दोपहर लगभग 12 बजे वह घर पर बिना किसी को कुछ बताये ललितपुर की ओर जाने वाली बस में बैठ गया। ग्राम छपरट में वह बस से उतरा। जहां से उसने जामनी नदी पर बने पुराने पुल पर पहुंचकर अपनी चप्पलें उतारी और नदी में छलांग लगा दी। इस घटना को एक महिला ने देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। पुल पर पडी चप्पलों से परिजनों ने नदी में कूदने वाले युवक की पहचान शाहरुख के रूप में की। घटना की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने नदी में युवक की खोजबीन शुरु कर दी है। ग्रामीणों के सहयोग से नदी में कांटा डालकर तलाश की जा रही है और गोताखोरों की मदद के लिए संपर्क साधा जा रहा है।
युवक के परिजनों ने बताया कि वह अपने 5 भाईयों में सबसे छोटा था। इनमें से सबसे बडे भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके द्वारा बताया गया है कि उक्त युवक फल की दुकान चलाता था, आज उसने दस बजे ही दुकान बंद कर दी थी। वह अच्छा खासा भला चंगा नजर आ रहा था और ऐसी कोई बात भी नही हुई। फिर भला युवक ने किन परिस्थितियों में क्षुब्ध होकर यह आत्मघाती कदम उठाया, इस बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी है। पुलिस शव की तलाश में जुटी है और मामले की छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट –
सूर्यकांत त्रिपाठी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *