तीन दिनों में समस्याओं के निस्तारण का मिला आश्वासन श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बजाज पावर प्लाण्ट पहुंच कर किया निरीक्षण

ललितपुर। विगत दिवस ग्राम चिगलौआ स्थित मेसर्स ललितपुर पावर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड (बजाज समूह) में कार्यरत कर्मचारियों ने दैनिक वेतन 260 रुपये से बढ़ाकर शासकीय मानकों के अनुरूप दैनिक वेतन दिये जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी से मुलाकात करते हुये शासकीय मानकों के अनुरूप वेतन दिलाये जाने, काम करते समय दिये जाने वाले उपकरणों के मानकों में सुधार किये जाने और भविष्य निधि को सुरक्षित कराये जाने जैसे गंभीर मुद्दों से अवगत कराया था। प्रकरण को लेकर शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी डी.पी. अग्रहरि ने जिलाधिकारी के आदेश पर चिगलौआ स्थित बजाज एनर्जी समूह के थर्मल पावर प्लाण्ट के कार्य स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। साथ ही वहां कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए उनके द्वारा बजाज पवार प्लांट में श्रमिकों कांटेक्टर प्लांट प्रतिनिधि के साथ वार्ता की गई। इस दौरान श्रमिकों के कांन्ट्रेक्टर द्वारा तीन दिवस के अंदर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।