पुलिस भर्ती परीक्षा में छात्राओं का किया सहयोग मी आई हेल्प यू अभियान चलाकर किया सहयोग

ललितपुर lबीते दो दिनों से चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा में अभाविप ने देश के कोने-कोने से आए परीक्षार्थियों का सहयोग मी आई हेल्प यू का अभियान चलाकर सहयोग किया l जिसमे छात्र, छात्रा रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर ,बस स्टैंड एवम सड़क के किनारे लेटे परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क ठहरने की व्यवस्था तक पहुंचाने का काम किया l निशुल्क व्यवस्था अभाविप कार्यलय, रैन बसेरा, आकाश होटल का हॉल, गुरु नानक धर्मशाला, तुवन मंदिर की धर्मशाला, रिमझिम पैलेस तक पहुंचाने में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने माई आई हेल्प यू की प्रवेशिका गले में पहनकर सेवा किया l एस आई एस के बैनर तले सैकड़ों छात्र छात्राओं को निशुल्क ई रिक्शा,ऑटो रिक्शा वालों से आग्रह करते हुए सेवा कार्य पूरी रात किया एवम सुबह सभी को सेंटर भेजने का काम किया जिसमें l इस अवसर पर विभाग संयोजक अभिषेक पटेरिया, जिला संयोजक साहिल गौतम, जिला सह संयोजक मानवेंद्र सिंह बुंदेला, जिला विस्तारक आकाश राजपूत, नीतेश गोस्वामी, आकाश परिहार, सौरभ कुशवाहा, आकाश यादव राजघाट, गोपाल शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, अभिषेक कुशवाहा, अनुराग रावत, दीपेश राजक, आदित्य झॉ, कुलदीप दुवेदी, ध्रुव शर्मा, अंकित रजक, राना जी राजा, नितिन यादव, प्रिंस आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।