प्रेस क्लब ने निधन पर जताया शोक

ललितपुर। प्रेस क्लब रजि. के तत्वाधान में अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में शोक सभा सम्पन्न हुई। जिसमें पत्रकार ऋषि साहू के चाचा जी एवं पत्रकार देवेन्द्र साहू के पूज्यनीय पिताजी रमेश कुमार साहू (कुआतला वालों) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से परिवार का दुख सहन करने की प्रार्थना की गई। तत्पश्चात प्रेस क्लब पदाधिकारी एवं सदस्य शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे और शोक पत्र सौंपकर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। इस दौरान महामंत्री अमित सोनी, उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, पवन संज्ञा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, जयेश बादल, अजय बरया, मंजीत सिंह सलूजा, सर्वदेव तिवारी, यशपाल राजा, शिब्बू राठौर, शत्रुघन शुक्ला, राहुल चौबे, आशीष तिवारी, राहुल साहू खिरिया, टिंकू बडघडिया, कृष्णकांत सोनी, अमित लखेरा, राममूर्ति तिवारी सहित अनेकों पत्रकार बंधु मौजूद रहे।