जीर्णोद्धार की वाट जोह रही शहर की छलनी सडक़े, बरसात के बाद हालत दयनीय

ललितपुर। माह जुलाई एवं अगस्त में हुई झमाझम बारिश से भले ही जनपद में चारों तरफ हरियाली लहलहा रही है एवं जल श्रोत जल मग्र है, लेकिन शहर की सडक़े पूरी तरह छलनी हो चुकी है, जिस पर से राहगीरों एवं वाहन चालकों का निकलना दूभर हो रहा है। शासन द्वारा त्वरित अभियान चलाकर सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये गये है, लेकिन कार्यदायी संस्थान शांत पड़ी हुई है, जिससे लगता है कि इन छलनी सडक़ों के दिन बदलने वाले नहीं है। स्टेशन क्षेत्र के अलावा कचहरी से सदनशाह जाने वाली सडक़, सदनशाह से अभिलाषा पेट्रोल पंप, अभिलाषा पेट्रोल पंप से जेल चौराहा जाने वाला मार्ग के अलावा अन्य सडक़े पूरी तरह दयनीय हालत में बनी हुई है। सबसे बुरी दशा तो जल सस्थान द्वारा शहर की पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पाइप लाइन डलवाने के लिए खुदवाई गई सडक़ों की है, जिस कारण पूरे शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। जल संस्थान द्वारा पाइप लाइन डलवाने के लिए खुदाई तो की गई है, लेकिन कई स्थानों पर गड्ढों को पूरा नहीं किया गया है। कहीं कहीं गड्ढों की पुराई तो की गई है, लेकिन मनमाने तरीके से पुराई कराने से स्थिति बद से बद्तर बनी हुई है, जिस कारण शहर की सडक़ों से निकलना जानलेवा साबित हो रहा है। कचहरी से सदनशान रोड़ वीआईपी मार्ग है, जहां पर कलैक्ट्रेट, न्याय भवन, जिला जज आवास, एसडीएस स्कूल, जीजीआईसी, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, बसपा कार्यालय समेत मेउीकल कॉलेज स्थित है, जिस कारण 24 घंटे आवागमन रहता है। इसी मार्ग से होकर बस स्टैण्ड जाया जाता है, लेकिन जो हालात वर्तमान में इस मार्ग के है, वह काफी बद्तर है। आयेदिन घटनाएं घटित हो रही है। छात्राओं से लेकर यात्री गिरकर चोटिल हो रही है, लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
दैनिक पीताम्बरा टुडे समाचार पत्र ने इस समस्या को प्रमुखता से लेकर जनप्रतिनिधियों व जल प्रशासन से वार्ता की तो उन्होंने नगर पालिका को दोषी ठहराते हुए सडक़ के जीर्णोद्धार की बात कही है।
इनका कहना….
बरसात के कारण शहर की सडक़ों की दशा बद्तर हुई है, यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों में बना हुआ है। सडक़ों के जीर्णोद्धार के लिए लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। इसके अलावा दिशा की बैठक में भी सडक़ों को गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिये गये थे। जल्द ही शहर को गड्ढा मुक्त कराया जाएगा।-मनोहरलाल पंथ, राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन
————
शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़े बरसात के कारण जीर्णशीर्ण हालत में है, प्रदेश के मुखिया द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को त्वरित अभियान चलाकर सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये गये है, इस बारे में अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। यदि सडक़ों को गड्ढा मुक्त कराने का अभियान शुरू नहीं हुआ है तो उन्हें निर्देशित किया जाएगा। -रामरतन कुशवाहा, सदर विधायक, ललितपुर
———
शहर की बदहाल सडक़ों की मरम्मत के लिए नगर पालिका द्वारा पलह की गई है। कचहरी से लेकर सदनशाह तक की सडक़ मरम्मत के लिए टेण्डर प्रक्रिया हो चुकी है, टेण्डर पास होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। शहर की पेयजलापूर्ति के लिए डलवाई गई पाईप लाईन कार्य पूरा होने के बाद शहर की सडक़ों की मरम्मत कराई जाएगी, जिससे कि आवागमन सुचारू हो सके।-सरला मुन्नालाल जैन, नगर पालिका अध्यक्ष,
————
कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सडक़ निर्माण के बाद देखरेख न करने एवं मरम्मत न कराने के कारण सडक़ों की हालत दयनीय हो रही है। बरसात के बाद सडक़ों पर से आवागमन दूभर हो रहा है। सडक़ मरम्मत के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है, लेकिन वह लापरवाह बने हुए है।-राजकुमार जैन, जिलाध्यक्ष, भाजपा
————
शहर की क्षतिग्रस्त सडक़ों का निरीक्षण कर चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा है, चिन्हींकरण होने के बाद सडक़ मरम्मत कार्य कराया जाएगा। बरसात के कारण सडक़ों की हालत बदतर हो गई है, जिसे हर हाल में सही कराया जाएगा। -दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका
फोटो-