उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत निवासी परिजनों ने नामजद आरोपी पर लगाए पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप

थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत निवासी पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 30 अगस्त को उनकी बेटी घर से ललितपुर स्थित एक महाविद्यालय में पढ़ाई की फीस भरने की बात कहकर निकली थी। परंतु वह घर नहीं लौटी।
उन्होंने गांव में पड़ोस में रहने वाले एक नामजद युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने आशंका जताई है कि, उक्त आरोपी उनकी बेटी के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। उन्होंने एसपी से मामले की जांच कर सकुशल उनकी बेटी को खोजने की मांग की है।