उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

कस्बा बांसी में पीएमएवाई जी सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन हुआ

 

आज कस्बा बांसी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आज दिनांक 03/09/24 को ग्राम पंचायत बांसी के पंचायत भवन मीटिंग हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024 आवास चयन हेतु सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र बरोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिनके पास तीन पहिया वाहन,चार पहिया वाहन,कृषि यंत्र तीन पहिया अथवा चार पहिया,मशीनरी उपकरण 3 लाख से अधिक, 50000 या उससे अधिक केसीसी क्रेडिट कार्ड, सरकारी नौकरी, गैर कृषि उधम वाले परिवार का कोई भी सदस्य जो ₹15000 प्रति माह से अधिक कमाता है, आयकर देने वाला परिवार, व्यापार करने वाला परिवार, 2 से 5 एकड़ सिंचित भूमि, या इससे अधिक भूमि 5 से 10 एकड़ या इससे अधिक, असंचित भूमि है तो आवास के पात्र नहीं है
पात्रता में आने बाले परिवार आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा, भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले एवं आदिवासी जनजातीय समूह के मजदूर वर्ग आवास लाभार्थी श्रेणी में पात्र होंगे
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिकिशन झा,रवि सिंह (ऐ.डी.ओ.सहकारिता), ग्राम पंचायत सदस्यगण एवं ग्रामीण उपस्थिति रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *