उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

किराना थोक एवं फुटकर व्यवसायियों को लेकर बैठक संपन्न

ललितपुर/नगर में खाद्य सामग्री बेचने वाले किराना थोक एवं फुटकर व्यवसायियों को लेकर ललित टाकीज एवं पुरानी नजाई के व्यापारियों के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बीच एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं बताकर समाधान कराए जाने की मांग की।
व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखते हुए कहां कि वे विक्रेता है और निर्माता नहीं इसके बाद सैंपल में गड़बड़ी आने के बाद नुकसान छोटे-छोटे व्यापारियों का ही होता है तथा सैंपल भरते समय जिस वस्तु का सैंपल लिया है उसके पूरे माल को सील कर दिया जाता है और जब तक रिपोर्ट आती है तब तक सील किया हुआ माल उपयोग में नहीं रहता है तथा उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति की जब अधिकारी सैंपल लेने आते हैं दल वल के साथ आते हैं जिससे जिससे बाजार में खौफ का माहौल पैदा होता है और व्यापारी की छवि खराब होती है तथा सैंपल भरने के साथ ही उसकी एक प्रति नहीं दी जाती है। आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी की सचल दल इकाई के अधिकारी छोटे-छोटे वाहनों को रोककर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं और उनसे अवैध धन की वसूली कर रहे हैं जिस पर रोक लगना चाहिए।
खाद्य सुरक्षा विभाग के डी ओ, अभिहित अधिकारी विनोद शर्मा ने व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी की और व्यापारियों को सलाह दी कि वह विधि सम्मत तरीके से व्यवसाय करें उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी तथा उन्होंने जो भी समस्याएं आज बताई है उनके समाधान के लिए विभाग हमेशा तत्पर रहेगा और कहा कि वह निश्चित होकर व्यापार करें।
बैठक में व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया के व्यापारी के उत्पीड़न की दशा में ललितपुर ही नहीं संपूर्ण प्रदेश का व्यापार मंडल उनके साथ है और उनके हितों के संरक्षण के लिए संकल्पित है और किसी भी दशा में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और उत्पीड़न करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा, उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि खुले मसाले किसी भी रूप में ना बेचे क्योंकि यह है उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और फूड सेफ्टी एक्ट में प्रतिबंधित है और अगर इसका नमूना लिया जाता है तो यह निश्चित ही अनसेफ में आएगा इससे सैंपल लिए गए व्यापारी का सैंपल बहुत ही बहुत नुकसान होगा।
आयोजित बैठक में प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर, नगर अध्यक्ष महेश जैन मोनू, खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कलामुद्दीन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय श्रीवास, नागेंद्र पटेल, के अलावा विजय नरियल, वीरेंद्र अनोरा, मुलायम सिंह यादव, रितेश जैन जाखलोन, देवेन्द्र जैन माचिस, अनिल जैन नमकीन, विजन कुमार जैन, नमन जैन, सुनील जैन, सजल जैन, अंकुर जैन, लविश जैन, सोहेल जैन, अननू जैन, बंटी मोदी, भानु जैन, गिरीश राय, विनोद साहू, संजीव सिंघई, अनिल कुमार डोगरा, राजू जैन, संजय गुप्ता, मनोज जैन, सतीश आलोक, लोकेश ट्रेडर्स, अरविंद जैन, मुकेश जैन निर्मल ट्रांसपोर्ट, सोनू साहू, दिनेश साहू, आयुष जैन, अनिल गुप्ता, राजेश जैन, मोहित अग्रवाल, रवि जैन लाला, राजेश जैन बड़कुल, सुलभ जैन, आदि अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *