उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कुएं में उतरता मिला दरौनी निवासी युवक का शव

ग्राम दरौनी निवासी एक युवक शनिवार सुबह करीबन 9:00 बजे घर से शौच के लिए निकला था। परंतु वह काफी देर तक घर नही लौटा। परिजन द्वारा काफी खोजबीन की परंतु किसी तरह की कोई सफलता हासिल नहीं हुई। रविवार सुबह के समय कुआ के पास उसकी चप्पल, तंबाकू, माचिस इत्यादि मिलने पर, शक की स्थिति दिखाई देने पर कुएं कांटा डाल कर उसे खोजा गया।
जहां उक्त युवक का शव कांटे की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया। युवक का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।