उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
भैंस चोरी प्रकरण में महिला समेत तीन पकड़े

ललितपुर। विगत दिनों मोहल्ला रावतयाना से चोरी हुयीं भैंसों के प्रकरण का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रकरण को लेकर बताया गया है कि कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से एक महिला समेत तीन लोगों को बुढ़वार तिराहा से हिरासत में ले लिया है। जानकारी देते हुये एएसपी ने बताया कि भैंस चोरी होने के प्रकरण में पुलिस ने मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत ग्राम नयाखेड़ा में रहने वाली रोशनी पत्नी स्व.दयाराम यादव, मोहल्ला रावतयाना निवासी रामस्वरूप उर्फ सरूपे पुत्र कड़ोरे एवं गोविन्द नगर निवासी इरफान पुत्र बाबू खां को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से दो भैंस, एक पिकअप गाड़ी यू.पी.94 सी 9727, दो मोबाइल फोन और 200 रुपये बरामद किये हैं।