बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण के लिए नहीं निकल सकी रथ यात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोतवाली के बाहर दिया धरना

ललितपुर। बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण के लिए शुक्रवार को ललितपुर से निकाले जाने वाली रथ यात्रा को पुलिस ने परमीशन नहीं मिलने के कारण नहीं निकालने दिया। इस दौरान रथ यात्रा निकालने वाले बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुलिस के बीच काफी नोंक-झोंक हुई। पुलिस उन्हें पकडक़र कोतवाली ले आई, जहां पर कोतवाली के बाहर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। किसी प्रकार पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाकर वार्ता के लिए कोतवाली के अंदर ले गए, जहां तीन घंटे तक वार्ता हुई, उसके बाद उन्हें जाने दिया गया, वहीं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं के इशारे पर रथ यात्रा को रोके जाने का आरोप लगाया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि रथ यात्रा के लिए परमीशन नहीं ली गई थी।
बुन्देलखण्ड राज्य बनवाये जाने की मांग को लेकर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू सहाय व बुन्देलखण्ड अधिकार मंच के संस्थापक अमित खंगार द्वारा रथ यात्रा बुन्देलखण्ड में निकाली जानी थी, रथ यात्रा को हरी झंडी सर्वेश्वर धाम मंदिर के महंत जगतगुरू कृष्णगिरी महाराज द्वारा दिखाकर शुभारंभ किया जाना था, झांसी से दो रथ लेकर भानू सहाय सर्वेश्वर धाम मंदिर पहुंच गए, लेकिन वहां पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, वहां मौजूद उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण सिंह व सीओ सिटी अभय नारायण राय ने रथ यात्रा को रोक दिया, जिसके बाद बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा व बुन्देलखण्ड अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं को पुलिस कोतवाली ले आई, जहां भानू सहाय कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बुन्देलखण्ड राज्य बनवाये जाने की मांग कर रहे है, उसके लिए रथ यात्रा निकाल रहे है उन्होंने यात्रा की परमीशन के लिए एक माह पहले पत्र मुख्यमंत्री को भेजा था। धरने पर बैठे भानू सहाय व कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार एसडीएम, सीओ सिटी कोतवाली में ले गए, वहां उसने वार्ता की गई, लगभग 3 घंटे तक कोतवाली में उसने वार्ता की गई, उन्हें प्रशासन द्वारा बताया गया कि बिना परमीशन की यात्रा नहीं निकल सकती है। इस दौरान अधिवक्ता अशोक सक्सेना, राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप झां, गुड्डू परिहार, अजय तोमर, सुरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमकार सिंह, लोकेन्द्र सिंह, मंगल सिंह, अमित खंगार, हनुमत पांचाल व यात्रा के संयोजक सुनील शर्मा मौजूद रहे।