उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बच्चों को पढ़ाने आई अध्यापिकाओं ने विद्यालय में की गुण्डई, निलंबित

जांच के दौरान शिकायत सही पाये जाने पर हुई कार्रवाई
ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में तैनात दो महिला अध्यापकों को ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता करना एवं बच्चों को प्रताडि़त करने के अलावा स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करना काफी महंगा साबित हुआ है, शासन द्वारा मोटी तनख्वाह पाने वाली अध्यापिकाएं विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के वजाय अब गुण्डई पर उतारू हो गई, जिस कारण विद्यालय का शैक्षिक माहौल दूषित हो रहा है तो वहीं शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है, दो विद्यालयो में शिकायत मिलने पर हुई जांच में शिकायत सही पाये जाने पर बीएसए रणवीर सिंह ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से लापरवाह अध्यापक, अध्यापिकाओं में हडक़म्प मच गया है।