उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, झांसी रेफर

ग्राम खोंखरा के निकट स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा
ललितपुर। ललितपुर बानपुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने की भिडंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 युवकों की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम खोखरा के पास स्थित ढाबे के पास दो बाइकों में आमने सामने की भिडंत हो गई, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों ने सभी घायलों को 108 एम्बूलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ग्राम खोखरा निवासी 45 वर्षीय हरभजन सहरिया पुत्र चिप्पा व 23 वर्षीय सूर्यप्रताप पुत्र निर्भय सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं कचनौंदा निवासी 30 वर्षीय हीरा पुत्र सुनील व 18 वर्षीय देवेन्द्र पुत्र हरदू की हालत गंभीर होने पर झांंसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया है एवं 20 वर्षीय शिवम पुत्र ओमप्रकाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया है।
बताया गया कि ग्राम खोखरा के निकट स्थित पेट्रोल पंप के कुछ ही दूरी पर आमने सामने मोटर साइकिल की जोरदार भिडंत हो गई, दोनों बाइकों पर 5 लोग सवार थे, टक्कर इतनी जोरदार हुई कि वहां पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई, राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस द्वारा सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर 2 युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया व दो को झांसी रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *