दो बाईकों की आपस में टक्कर से चार घायल 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया जिला अस्पताल

ललितपुर – थाना जाखलोंन के अंतर्गत पिपरिया वंशा के पास दो वाइको की आपस में जोर दार टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे श्रीं राम पुत्र देशराज उम्र 45 वर्ष व सौरभ पुत्र जीवन उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना को देखते हुए राहगीरों ने तत्काल 108 पर काल किया और हॉटस्पॉट पर खड़ी 108 एम्बुलेंस तुरंत मरीज के पास पहुंची। घायलों की स्थित देखते हुए एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी राजेंद्र सिंह ने एम्बुलेंस में घायलों को शिफ्ट करते हुए तुरंत फर्स्ट एड किया और जल्द से जल्द मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला प्रभारी सुमित पाल का कहना सभी 108 एम्बुलेंस अपने हॉटस्पॉट पर खड़ी रहती है और समय समय पर सभी एम्बुलेंस के हॉटस्पॉट की मॉनिटरिंग भी की जाती है जिससे घायलों को जल्द से जल्द एम्बुलेंस उपलब्ध हो सके ।